18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महावीरी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत / असंपा

फोटो: 23 मिठाई खिला कर दुसरे को बधाई देते परिजन24 निखिल कुमार, 25 प्रियांशु रंजन,26 सुधांशु कुमार मिश्र, 27 कुश कुमार,28 निशांत कुंमार, 29 आशिष कुमार, 30 शिवम राज 32 कृष्णा कुमार सीवान: महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर का वर्ग दशम का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. कुल 433 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. विद्यालय […]

फोटो: 23 मिठाई खिला कर दुसरे को बधाई देते परिजन24 निखिल कुमार, 25 प्रियांशु रंजन,26 सुधांशु कुमार मिश्र, 27 कुश कुमार,28 निशांत कुंमार, 29 आशिष कुमार, 30 शिवम राज 32 कृष्णा कुमार सीवान: महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर का वर्ग दशम का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. कुल 433 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. विद्यालय के दर्जनों छात्र निखिल कुमार, प्रियांशु रंजन,सुधांशु कुमार मिश्र, कुश कुमार, निशांत कुंमार, आशिष कुमार, शिवम राज व कृष्णा कुमार सहित कई छात्र छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त करनें में सफलता प्राप्त की हैं. छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय सचिव सुनील दत्त शुक्ल,प्राचार्य श्रीराम सिंह, उप प्राचार्य राजीव कुमार, डा. एच एन साह, जीतेंद्र कुमार, अमन पांडे, शशि कुमार, प्रकाश चंद्र शर्मा आदि नपे बधाइया देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं. इकरा के छात्रों ने लहराया परचमसीवान: इकरा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा. कुल 169 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 22 छात्रों ने 9 से 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने मेंे सफलता प्राप्त की हैं. जबकि 8 से 9 सीजीपीए के बीच 46 छात्र रहे. 7 से 8 सीजीपवीए के बीच 50 व 6 से 7 सीजीपीए के बीच 51 छात्र रहे. छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन सहित शिक्षको ंने बधाइया दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें