सीवान . सीवान आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मैरवा स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर छापेमारी कर अवैध तरीके से तत्काल टिकट बनवा रहें दो बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बने हुए चार तत्काल टिकट व कुछ फॉर्म मिले. लोगों की शिकायत थी कि मैरवा स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर बिचौलियों का कब्जा हो जाने से आम लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है. इसी शिकायत पर निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने पीआरएस काउंटर पर छापेमारी की. उन्होंने बाहर से टिकट बनवा रहे एक बिचौलिये को एक टिकट के साथ पकड़ा. वहीं काउंटर के अंदर बैठे दूसरा बिचौलिया ने टिकट लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर दोनों को पकड़ कर सीवान पोस्ट लाये. छापेमारी की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी है.नशा खिला रेलयात्री को लूटासीवान . सूरत से कमा कर घर लौट रहे एक रेलयात्री को नशा खिलानेवाले गिरोह ने मंगलवार की रात सीवान जंकशन पर नशा खिला कर लूट लिया. लूटा गया यात्री राकेश कुमार गोपालगंज जिले के हथुआ का निवासी था. उसने बताया कि रात्रि में वह सीवान जंकशन पर उतरा. इसी दौरान कुछ लोगों ने चाय में कुछ मिला कर उसे पिलायी . इसके बाद उसका मोबाइल व नकद रुपये छीन लिये.जीआरपी ने रेल यात्री को थाने परिसर में लाकर इलाज कराया.
तत्काल टिकट लेते दो बिचौलियों को आरपीएफ ने पकड़ा
सीवान . सीवान आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मैरवा स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर छापेमारी कर अवैध तरीके से तत्काल टिकट बनवा रहें दो बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बने हुए चार तत्काल टिकट व कुछ फॉर्म मिले. लोगों की शिकायत थी कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement