Advertisement
95.60 फीसदी अंक के साथ अंजलि रही जिला टॉपर
सीवान : कहते हैं प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती,आवश्यकता होती है तो सिर्फ सही मार्गदर्शन की. ऐसा ही कर दिखाया है शहर स्थित रामदेव नगर के रामजन्म प्रसाद की पुत्री अंजलि ने. अंजलि ने सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में 95.60 फीसदी अंक ला कर जिला टॉपर बनने में कामयाबी हासिल की है. यह […]
सीवान : कहते हैं प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती,आवश्यकता होती है तो सिर्फ सही मार्गदर्शन की. ऐसा ही कर दिखाया है शहर स्थित रामदेव नगर के रामजन्म प्रसाद की पुत्री अंजलि ने.
अंजलि ने सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में 95.60 फीसदी अंक ला कर जिला टॉपर बनने में कामयाबी हासिल की है. यह डीएवी कं धवारा की छात्र है. इसकी सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित है. अंगरेजी,भौतिक विज्ञान, गणित व रसायन विज्ञान में 95 अंक तथा शारीरिक शिक्षा में 98 अंक प्राप्त हुए हैं.
तीन बहनों में सबसे छोटी अंजलि की बड़ी बहन नेहा का सेलेक्शन हाल ही में रेलवे के इंजीनियरिंग कोर में हुआ है. वहीं दूसरी बहन साक्षी प्रिया दिल्ली विश्व विद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रही है. पिता श्री प्रसाद दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में भूगोल के विभागाध्यक्ष है. मां फुल कुमारी ने बताया कि इसकी तमन्ना आइएएस बनने की है. अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय इ डीके सिंह को दिया है.
महावीरी के छात्रों ने लहराया परचम : गणित संकाय में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता के छात्र मनीष कुमार पांडे को 92 फीसदी, ऋषभ प्रकाश को 90 फीसदी, सौम्या कुमारी को 89.80 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. जीव विज्ञान संकाय के छात्र प्रांजलि सिंह ने 90.80, आकांक्षा गुप्ता ने 88, जय प्रकाश नारायण सिंह ने 85 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है.
जबकि वाणिज्य संकाय में क्षमा रूंगटा ने 89.60, नैन्सी कु मारी ने 86.60, हार्दिक गोयल ने 80, ऋषिता कुमारी एवं हिमांशु शेखर ने 89.60,अदिति कुमारी ने 89.20, मधु कुमारी ने 88.20 व प्रकाश कुमार तिवारी ने 87.80 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफलता की है.
छात्रों की इस सफलता पर प्राचार्य श्रीराम सिंह, उपप्राचार्य राजीव कुमार,आचार्य डॉ एचएन साह, सत्येंद्र सिंह, देवानंद श्रीवास्तव सहित सचिव सुनील दत्त शुक्ल ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.
इन छात्रों ने भी लहराया परचम: जीरादेई प्रखंड स्थित अकोल्ही पंचायत के मुखिया हरेंद्र सिंह के पुत्र रितेश रंजन ने 85 फीसदी अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. इसे अंगरेजी में 92, गणित में 95, भौतिक विज्ञान में 92, रसायन शास्त्र में 65 व पेंटिंग में 80 अंक प्राप्त हुआ हैं.
रितेश एसएस एकेडमी आमी दिघवारा का छात्र है. जेइइ मेंस क्लियर करने के बाद इसने आइआइटी में दाखिला के लिए एडवांस की परीक्षा दी है. तीन भाई -बहनों में सबसे बड़े रितेश की तमन्ना इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सेवा में जाने की है. इसके अलावा महावीरी सरस्वती विजयहाता के छात्र एच प्रकाश ने 90 व शांभवी पांडे ने 75.4, पारामाउंट एकेडमी के सत्यम कुमार ने 91, बिहार पब्लिक स्कूल के सोनू कुमार ने 58.2, दिवाकर भारद्वाज ने 81 व डीएवी के रेहान खान ने 75.4 फीसदी अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है.
सौरभ को मिले 93 फीसदी अंक :
सीबीएसइ 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मंगलवार को शहर के महादेवा रोड स्थित अवनीत फिजिक्स क्लासेज में छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी. संस्थान के छात्र व डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. इसने कुल 465 अंक प्राप्त किये हैं.
भौतिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं पकड़ी मोड़ स्थित डॉ सत्यदेव सिंह के पुत्र अभय आनंद को 89 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. इसे कुल 445 अंक मिले हैं. भौतिक विज्ञान में 91 अंक हैं. छात्रों की इस सफलता पर निदेशक अवनीत कुमार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement