21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की शादी ने ले ली मां की जान

प्रभात फॉलोअप मामला पेट्रोल से जला कर महिला को मार डालने का बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बहुआरा कादिर के स्व. वाजिद अंसारी की पत्नी मोताबन निशा (70 वर्ष) की हत्या की प्राथमिकी स्थानीय थाने में लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज कर ली गयी है. मृतका के पुत्र अली इमाम के लिखित आवेदन पर […]

प्रभात फॉलोअप मामला पेट्रोल से जला कर महिला को मार डालने का बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बहुआरा कादिर के स्व. वाजिद अंसारी की पत्नी मोताबन निशा (70 वर्ष) की हत्या की प्राथमिकी स्थानीय थाने में लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज कर ली गयी है. मृतका के पुत्र अली इमाम के लिखित आवेदन पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम थाना कांड संख्या 154/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विदित हो कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने अली इमाम के घर घुस कर आंगन में सोयी उसकी मां मोताबन निशा के चेहरे पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी. इससे मोताबन बुरी तरह जल गयी थी व इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में गांधी सेतु पटना में जाम के कारण उनकी मौत हो गयी थी. क्या है हत्या का कारण :अली इमाम की मां मोताबन निशा को जला कर मार डालने का कारण अली इमाम की शादी बतायी जा रही है. बता दें कि अली इमाम की बरात 19 मई को सुरवाला गयी थी, जो शाम पांच बजे वापस आ गयी. घर के लोग खुशियां मना रहे थे, लेकिन हत्यारा रात होते ही बहुआरा कादिर में दाखिल हो चुका था. घर के अन्य सदस्य जेनेरेटर चला कर मैच देखने में लग गये. इसी का लाभ उठा कर हत्यारे घर के पीछे से सीढ़ी के सहारे आंगन में दाखिल हो गये और घटना को अंजाम दिया. इससे पहले की शोर गुल होता, हत्यारे दरवाजे से बाहर निकल गये. इधर, लगातार मिल रहे धमकियों के अनुसार हत्यारों को अली इमाम को ही जलाना था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें