Advertisement
जिला प्रशासन के मरम्मत नहीं कराने से महाविद्यालय प्रशासन नाराज
सीवान : डीएवी महाविद्यालय परिसर स्थित वैद्यनाथ प्रेक्षा गृह की जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत नहीं कराने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस भवन को महाविद्यालय के छात्र सामान्य सदन के रूप में प्रयोग करते हैं. इस भवन का उपयोग चुनाव के समय प्रेक्षा गृह के रूप में जिला निर्वाचन […]
सीवान : डीएवी महाविद्यालय परिसर स्थित वैद्यनाथ प्रेक्षा गृह की जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत नहीं कराने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस भवन को महाविद्यालय के छात्र सामान्य सदन के रूप में प्रयोग करते हैं.
इस भवन का उपयोग चुनाव के समय प्रेक्षा गृह के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जाता रहा है. वर्ष 2009 से इस भवन का उपयोग चुनाव के बाद इवीएम रखने के रूप में किया जाता है. इधर, भवन के महाविद्यालय के अलावा अन्य कार्यों में प्रयोग होने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके आलोक में प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसे मुक्त कराने का आग्रह किया गया था.
इसके बाद प्रशासन द्वारा प्रेक्षा गृह को खाली तो कर दिया गया, परंतु जिला निर्वाचन द्वारा भवन को जिस रूप में अधिग्रहण किया गया था, उस रूप में उसे वापस नहीं किया जा सका. इस संबंध में प्राचार्य ने 16 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर भवन की मरम्मत करने का आग्रह किया, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी उस पर ध्यान नहीं दिया जा सका है. इधर, इस लापरवाही को लेकर महाविद्यालय प्रशासन काफी नाराज है.
प्राचार्य डॉ कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त भवन का प्रबंध कर पाने में महाविद्यालय सक्षम नहीं है. मालूम हो कि इस भवन का उपयोग छात्रों द्वारा सामान्य सदन, टेबल-टेनिस व बिलियर्ड खेलने के रूप में किया जाता रहा हैं. वहीं इस भवन का प्रयोग एनसीसी कार्यालय के रूप में भी किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement