पचरुखी . स्थानीय बाजार के एक छात्र साकेत नारायण ने जेइइ में सफलता पाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. साकेत नारायण को एससी में 80 वां रैंक प्राप्त हुआ है. साकेत नारायण पटना के इडेन जूनियर कॉलेज का छात्र है.
उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादा को देते हुए कहा कि आगे भी इसी लगन से पढ़ाई जारी रखते हुए कुशल इंजीनियर बनना चाहता हूं. डॉ सीवी शास्त्री एवं माता शोभा नारायण अपने पुत्र की सफलता से काफी खुश हैं.