Advertisement
टिंकू हत्याकांड में अब तक नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी
19 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के व्यस्ततम गुलजार बाजार में बाइक सवार बदमाशों से अंधाधुंध फायरिंग कर फिरोज साई व टिंकू सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल टिंकू की मौत हो गयी थी. इस मामले में फिरोज सांई के बयान पर कुख्यात रईस खां समेत सात […]
19 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के व्यस्ततम गुलजार बाजार में बाइक सवार बदमाशों से अंधाधुंध फायरिंग कर फिरोज साई व टिंकू सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल टिंकू की मौत हो गयी थी.
इस मामले में फिरोज सांई के बयान पर कुख्यात रईस खां समेत सात को आरोपित किया गया. परंतु घटना के ढाई माह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है और किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इससे पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिह्न् लग रहा है.
सीवान : 19 फरवरी को दिनदहाड़े हुई अंधाधुंध फायरिंग से शहर में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया था. तीन बाइकों पर सवार सात अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दिया था. वहीं इस घटना में कुख्यात बदमाश रईस खां का नाम आने से मामला और गंभीर हो गया. घटना स्थल से गोलियों के 36 खोखे बरामद हुए थे. फिरोज सांई के घर पर इस घटना को अंजाम दिया गया था.
सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी : टिंकू सिंह के दोस्त फिरोज सांई, जिसके आवास पर यह घटना हुई थी और वह भी गोलीबारी में घायल हो गया था, उसके बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इसमें सिसवन के ग्यासपुर निवासी रईस खां, अफताब राजा, दिलीप गिरि, अजीत व तूफानी समेत अन्य को नामजद किया गया था. वहीं वहां से बरामद 36 गोलियों के खोखों को फोरेंसिक जांच को भेजा गया था.
ढाई माह बाद भी पुलिस खाली हाथ : टिंकू हत्याकांड के बाद पुलिस ने दावा करते हुए शीघ्र मामले में कार्रवाई की बात कही थी. परंतु ढाई माह बीत जाने के बाद भी एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
किसी भी घटना के बाद शीघ्र कार्रवाई का दावा करनेवाली पुलिस के दावे शीघ्र ही सुस्त पड़ जाते हैं,जो इसका नमूना है. सात अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और हत्या की घटनाएं आम हो गयी हैं. चार महीने में दो दर्जन से अधिक हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है, जिससे भय व दहशत का माहौल कायम है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. घटना के बाद उसका खुलासा भी हो रहा है. टिंकू हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. आरोपित शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement