17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाजेपुर में तैयार हुई थी जहरीली शराब

जहरीली शराब बनाने व बेचने का मामला दर्ज एएसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र की दिघवलिया पंचायत के सैचानी गांव में जहरीली शराब की सप्लाइ हसनपुरा थाना क्षेत्र के खाजेपुर गांव से हुई थी,जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से अब भी दो लोग […]

जहरीली शराब बनाने व बेचने का मामला दर्ज
एएसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र की दिघवलिया पंचायत के सैचानी गांव में जहरीली शराब की सप्लाइ हसनपुरा थाना क्षेत्र के खाजेपुर गांव से हुई थी,जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद से अब भी दो लोग मौत से जूझ रहे हैं.
घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को जांच के लिए एएसपी अशोक कुमार पहुंचे. मृतक ओशियर सिंह के पिता बलिस्टर सिंह व सोनू राम के पिता शारदानंद राम ने बताया कि इन लोगों ने सोमवार की रात करीब आठ बजे शराब पी थी. अगले दिन सोनू राम के पेट में दर्द हुआ. डॉक्टर के पास ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी व उसी दिन ओशियर सिंह की भी मौत हो गयी. घटना के बाद से उत्तम राम की हाल गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज आरआर हेल्थ केयर छपरा में चल रहा है.
बताते हैं कि एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के खाजेपुर निवासी लक्ष्मण पासी व सुरेंद्र पासी नकली शराब बनाते हैं व वहीं से ओशियर सिंह लाकर बेचते थ़े इस संबंध में एएसपी श्री कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि छपरा में भर्ती उत्तम राम का बयान लिया जाये. उसी के बयान पर शराब बनानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी़ उधर, एएसपी के आदेश पर थानाप्रभारी ने छपरा में इलाजरत लोगों से पूछताछ की.
एएसपी अशोक कुमार के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हरेंद्र राम के बयान पर एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के खाजेपुर निवासी लक्ष्मण पासी व सुरेंद्र पासी को नामजद किया गया है.थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ अवैध शराब बनाने व सप्लाइ करने के खिलाफ कांड संख्या 64/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है़ नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
मुखिया ने की मुआवजे की मांग
मुखिया नागेंद्र मिश्र ने मृतक के आश्रितों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही गांव को शराब मुक्त बनाने की मांग प्रशासन से करते हुए कहा है कि गांव के लोगों की एक कमेटी बनायी जायेगी, जो अवैध शराब के धंधेबाजों को रोकने का काम करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें