Advertisement
किसानों को मिलेगी फसल की क्षतिपूर्ति : बीडीओ
महाराजगंज : वर्ष 2014-15 में ओलावृष्टि से रबी, गरमा व मौसमी फसल को होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनुदान की राशि दी जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कहीं. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि फसल क्षति सर्वेक्षण प्रपत्र किसान सलाहकारों, राजस्व […]
महाराजगंज : वर्ष 2014-15 में ओलावृष्टि से रबी, गरमा व मौसमी फसल को होनेवाले नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनुदान की राशि दी जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कहीं. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि फसल क्षति सर्वेक्षण प्रपत्र किसान सलाहकारों, राजस्व कर्मचारियों व कृषि समन्वयकों को उपलब्ध करा दिया गया है.
उपरोक्त कर्मियों द्वारा फसल क्षति से संबंधित प्रपत्र भर कर किसान के मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक आइएफएस नंबर व भूमि की लगान रसीद के साथ जमा करना है. सभी आवेदनों को अंचलाधिकारी जांच करवा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय को अग्रसारित करेंगे. बीडीओ द्वारा पंचायत अनुश्रवण सह निगरानी समिति के साथ बैठक कर आवेदन को सत्यापित करायेंगे. सूची के अनुसार किसान के फसल क्षति के दावे को बीडीओ द्वारा किसान के संबंधित बैंक में आरटीजीएस के माध्यम से फसल अनुदान की राशि डाल दी जायेगी.
फसल क्षति पूर्ति की दर
13 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान की राशि किसानों को दी जायेगी. न्यूनतम अनुदान की राशि एक हजार व अधिकतम 27,000 रुपये होगी. बागबानी की क्षतिपूर्ति पर अनुदान की राशि दो हजार रुपये निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement