17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अज्ञात के खिलाफ एफआइआर

सीवान : हुसैनगंज प्रखंड की चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर हुए जानलेवा हमले के दूसरे दिन बुधवार को भी साजिश से परदा नहीं उठ सका.जांच में जुटी पुलिस घटना के तार उनके आसपास ही तलाश रही है. वहीं घटना के संबंध में सराय थाने में पुलिस राजाराम के बयान पर तीन अज्ञात […]

सीवान : हुसैनगंज प्रखंड की चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर हुए जानलेवा हमले के दूसरे दिन बुधवार को भी साजिश से परदा नहीं उठ सका.जांच में जुटी पुलिस घटना के तार उनके आसपास ही तलाश रही है. वहीं घटना के संबंध में सराय थाने में पुलिस राजाराम के बयान पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. अब तक की तफ्तीश से पुलिस को उम्मीद है कि भाड़े के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया होगा.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हमले के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या मुखिया के चुनाव के दौरान उत्पन्न हुए राजनीतिक विद्वेष को साजिश मान कर पुलिस जांच कर रही है.घटना के कारणों संबंध में घायल राजाराम भी पुलिस को कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि उपमुखिया की हत्या करने के उद्देश्य से आये अपराधी पेशेवर नहीं थे, क्योंकि पेशेवर अपराधी घटना को इस तरह अंजाम नहीं देते.
इस परिस्थिति में पुलिस घटना के कारणों को स्थानीय पंचायत स्तर पर ही खोजने का प्रयास कर रही है. 2011 में राजाराम साह की पत्नी अजीता देवी जब चुनाव हार गयीं,तो उसके बाद राजनीति विद्वेष में राजाराम साह पर कई मुकदमे हुए. राजाराम साह ने भी अपनी पत्नी के मुखिया रहने या नहीं रहने पर भी अपने समर्थकों से अपने विरोधियों पर मुकदमे दर्ज करवाये.
अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता ने 164 के बयान में राजाराम साह को आरोपित किया था, जबकि पीड़िता के बयान पर दर्ज एफआइआर में राजाराम का नाम नहीं था. उसने अपने प्रेमी को ही आरोपित किया था. इस मामलें मे राजाराम का आरोप था कि राजनीति विद्वेष के कारण उसे फंसाया जा रहा है.
दूसरी ओर ग्रामीणों ने पुलिस को अपराधियों की बाइक का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया था. पुलिस ने उस नंबर की बाइक को खोज भी निकाला, जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के किसी व्यवसायी की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति की बाइक है वह अधिक उम्र का है तथा शरीफ आदमी है. पुलिस का मानना है कि ग्रामीणों ने जल्दी बाजी में कही गलत नंबर नोट कर लिया है. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस कुछ विशेष नहीं कर पायी.
थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने बताया कि अभी तक घटना के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं. घायल उपमुखिया के बयान पर तीन अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें