23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक भी उठा रहे पेंशन का लाभ

सीवान: जिले में जहां एक ओर जिंदा व्यक्ति वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ पाने के लिए पदाधिकारियों के चौखट के आगे रोजाना माथा टेक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज प्रखंड के तीन गांव ऐसे हैं जहां लगभग तीन दर्जन से अधिक मृत लोगों को वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ कई वर्षो से […]

सीवान: जिले में जहां एक ओर जिंदा व्यक्ति वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ पाने के लिए पदाधिकारियों के चौखट के आगे रोजाना माथा टेक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज प्रखंड के तीन गांव ऐसे हैं जहां लगभग तीन दर्जन से अधिक मृत लोगों को वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ कई वर्षो से दिया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने चार माह पहले तत्कालीन जिला पदाधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन नतीजा सिफर निकला. वर्तमान में भी इन मृतकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे पेंशन के लिए भटक रहे लोगों का अब सरकारी मशीनरी से विश्वास उठ गया है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार यानी 10 सितंबर से समाहरणालय पर पेंशन से वंचित लोग पांच दिवसीय धरना देंगे.

बता दें कि हुसैनगंज प्रखंड की पूर्वी हरिहास पंचायत के हसनपुरवा, नवलपुर व खोदाइबारी गांव में करीब 28 ऐसे मृतक हैं पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है. वहीं इन्हीं गांवों के दर्जनों ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने सारण प्रमंडल के आयुक्त से शिकायत करते हुए मुखिया, पंचायत सचिव व बीडीओ पर आरोप लगाया था कि तीनों की मिली भगत से इस योजना की राश् िकी बंदरबांट की जा रही है. सरकार ने इस योजना में मिल रही शिकायतों को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगा लाभुकों के बीच पेंशन का वितरण करने का निर्देश दिया. बावजूद इसके बीडीओ की मौजूदगी में इन मृतकों को पेंशन की राशि जून, जुलाई व अगस्त, 2012 की उठा ली. इसके बाद वंचित लोगों ने इसकी शिकायत तत्कालीन डीएम गोपाल मीणा से की. लेकिन इसके बाद भी मामला जस-का-तस पड़ा है.

इन मृतकों को मिल रहा लाभ

हसनपुरा गांव के मृतक जगदीश सिंह, जानकी देवी, मानकी देवी, बाबू नंद पांडेय, शिवकालो देवी, जुगेश्वरी देवी, हीरापती देवी, राम औतारी देवी, इलाइची देवी,लखरनिया देवी, सुगांती देवी, नवलपुर गांव के रघुनाथ भगत, चंद्रिका साह, मंदोदरी देवी, शांति देवी, पनमतिया देवी, रतनी देवी, सरस्वती देवी, शीला देवी, चंपा देवी, सूरज राम, योगिया देवी, रुना देवी तथा खोदाईबारी गांव निवासी सुभगिया देवी, रामअशीष राम, फूलमती देवी शामिल हैं, जिन्हें वर्तमान में वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें