इस बीच रविवार की रात दस बजे शहर के बैलहट्टा मोहल्ले में एक घर की एक दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुन्ना चौहान 35 वर्ष है. यह घटना उस समय हुई जब वह छत पर सो रहा था.उस दौरान बगल की दीवार गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.युवक की मौत को लोग भूकंप त्रसदी के साथ ही जोड़ कर देख रहे हैं. मृतक मुन्ना के घर में मां-पिता व पत्नी तथा दो बच्चे हैं. सांसद ओमप्रकाश यादव की तरफ से परिजनों को भाजयूमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने तत्काल पांच हजार रुपये की सहायता दी.
नेपाल के सभी दृश्य बिल्कुल प्रलय जैसे थे
मैरवा : नेपाल में हुई भूकंप की त्रसदी की भयानक तसवीर सोमवार को क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी निशा ने सुनायी,तो हर कोई स्तब्ध रहा गया. अंडर 14 राष्ट्रीय फुटबॅल टीम में शामिल निशा कुमारी ने देर शाम अपने परिजनों को दूरभाष पर बताया कि काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में इरान के साथ एक बजे फुटबॉल मैच होना था, जिसके लिए वह व उसके साथी ड्रेंसिंग रूम से निकलने वाले ही थे कि जलजला आ गया़
अपने जीवन में ऐसा अनुभव पहली बार था. कोच वैगरह ने मैदान में भागने को कहा, जिसके बाद वे मैदान मे भाग कर लेट गये. सहमी इन बालिकाओं के सामने जो दृश्य था, वह कंपा देनेवाला था. ताश के पत्तों की तरह कई मकान गिरने लगे. चारों ओर चित्कार व भागम-भाग ही दिखाई दे रही थी. मौत का तांडव देख हम सभी कांप रहे थे. निशा ने बताया कि सुना था कि एक दिन प्रलय आयेगा़.
नेपाल के वे सभी दृश्य बिल्कुल प्रलय जैसे ही थे. पटना एयरपोर्ट पर अपनी खिलाड़ियों को रिसीव करने गये बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सैयद इम्तियाज के साथ स्थानीय कोच संजय पाठक ने बताया कि ये लड़किया अभी भी डरी हुई हैं. निशा के पिता रामजीत यादव उर्फ जिउत यादव ने कहा कि हम लोगों ने उस समय राहत महसूस की, जब बेटी ने पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मोबाइल से बात की.