Advertisement
एक मई से सभी उच्च विद्यालयों में लटक जायेगा ताला
सीवान : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की मांग को लेकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद व प्रमंडलीय सचिव राम जीवन सिंह ने कहा कि एक मई से जिले के सभी उच्च विद्यालयों में अनिश्चित काल के लिए ताला लटक जायेगा. इसके लिए […]
सीवान : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की मांग को लेकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद व प्रमंडलीय सचिव राम जीवन सिंह ने कहा कि एक मई से जिले के सभी उच्च विद्यालयों में अनिश्चित काल के लिए ताला लटक जायेगा.
इसके लिए सभी को तैयार रहने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण के तहत 30 अप्रैल को सरकार को प्रकाश में लाने के लिए मशाल जुलूस निकाला जायेगा, क्योंकि सरकार अंधेरे में बैठ कर निर्णय ले रही है, इसलिए किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने कहा कि मशाल जुलूस डीएवी महाविद्यालय से निकल कर जेपी चौक तक जायेगा. इसमें सभी डेलिगेट से भाग लेने की अपील श्री पाठक ने की. श्री पाठक ने कहा कि मशाल जुलूस में भाग लेने वाले शिक्षकों को ठहरने की व्यवस्था निराला संघ भवन में की गयी है.
इस मौके पर महाराजगंज अनुमंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल, सीवान अनुमंडल अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, सचिव सत्येंद्र सिंह,राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रमा सिंह, शिव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनन सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थिति थे.
भूकंपपीड़ितों के प्रति नियोजित शिक्षकों की व्यक्त की संवेदना
सीवान . भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति वेतनमान के लिए आंदोलनरत नियोजित शिक्षकों ने अपनी संवेदना प्रकट की है. वहीं अपने वेतन का कुछ हिस्सा आपदा राहत कोष में भी देने की बात कही है.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू द्वारा राज्य स्तर पर लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मंगल कु मार साह ने बताया कि भूकंपपीड़ितों की सहायता के लिए नियोजित शिक्षक अपने दो दिन का वेतन आपदा राहत कोष में जमा करेंगे. साथ ही वेतनमान की मांग को लेकर एक मई को मजदूर दिवस पर उपवास करेंगे. इस मौके पर मनोज कुमार यादव शाहिद आलम, सुरेंद्र पांडे, गौतम कुमार मांझी सहित कई नियोजित शिक्षक मौजूद थे.
जीरादेई संवाददाता के अनुसार प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय जीरादेई के परिसर में नियोजित शिक्षकों की बैठक शशि कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भूकंपपीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी.
इस मौके पर प्रमोद सिंह, महेश कु मार, जुनैद अली, आशीष कुमार, संजय यादव, प्रमोद यादव, सैयद अंसारी, राम विलास यादव, कमलेश यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement