21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अपराधी गिरफ्तार

बड़हरिया (सीवान): स्थानीय पुलिस के हत्थे एक अंतरप्रांतीय अपराधी चढ़ गया. साथ ही पुलिस ने उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अंतरप्रांतीय अपराधी अपने एक साथी के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष […]

बड़हरिया (सीवान): स्थानीय पुलिस के हत्थे एक अंतरप्रांतीय अपराधी चढ़ गया. साथ ही पुलिस ने उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अंतरप्रांतीय अपराधी अपने एक साथी के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास से अंतरप्रांतीय अपराधी चाप गांव निवासी रेयाजुद्दीन खां अपने एक साथी विजयीपुर थाना क्षेत्र के किलरुआ टोला निवासी पप्पू यादव के साथ पकड़ा गया. दोनों बदमाशों के पास से दो 315 बोर का कट्टा, एक चाकू, 10 कारतूस पुलिस ने बरामद किया. मालूम हो कि रेयाजुद्दीन खां सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव निवासी अकीम खान का पुत्र है, जिस पर बड़हरिया थाने, सीवान नगर थाने, पचरुखी थाने, हुसैनगंज थाने, मुफस्सिल थाने व सिसवन थाने में मामला दर्ज है. साथ ही उत्तर प्रदेश की बस्ती में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है. वहीं, रेयाजुद्दीन के साथी विजयीपुरी के बिलरुआ गांव निवासी पप्पू यादव पर थाने में रंगदारी व लूट के मामले दर्ज है. पुलिस की माने तो रेयाजुद्दीन लूट, डकैती, चोरी, हत्या, छिनौती सहित कई अपराधों को अंजाम दे चुका है. जनवरी, 13 को जेल से छूट कर आया था. पुलिस टीम में एसआइ संजीव कुमार, सूर्य प्रकाश, बीएमपी के जवान सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें