18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना इलाज कराये लौटने से मरीजों में आक्रोश

कई अस्पतालों में चिकित्सकों ने किया इलाज सीवान : गुरुवार को संघ के आहृवान पर जिले के अधिकतर अस्पतालों के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. वहीं, कुछ अस्पतालों में चिकित्सकों ने अपनी कार्य किया. सदर अस्पताल में हुई तोड़ फोड़ व आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी वापस […]

कई अस्पतालों में चिकित्सकों ने किया इलाज
सीवान : गुरुवार को संघ के आहृवान पर जिले के अधिकतर अस्पतालों के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. वहीं, कुछ अस्पतालों में चिकित्सकों ने अपनी कार्य किया. सदर अस्पताल में हुई तोड़ फोड़ व आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टरों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर 48 घंटे की हड़ताल पर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक गये हैं. इसमें इमरजेंसी व ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से ठप रखा गया.
पचरूखी संवाददाता के अनुसार : चिकित्सकों को हड़ताल पर रहने से दूर-दराज से आये रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, सुबह से ही प्रत्येक दिन की तरह इलाज कराने के लिये पीएचसी में रोगी आये हुये थे, रमेश कुमार सिंह, पुष्पा देवी, महमद जूनेद, देवकुमार शर्मा तथा भरत चौधरी ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा बिना इलाज किये ही रोगियों को बैरंग वापस लौटा दिया. बिना इलाज के वापस लौटने से मरीजों में आक्रोश देखा गया.
हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार : हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सुबह से ही इलाज कराने के लिये मरीजों की लंबी कतार लगी थी, लेकिन चिकित्सकों को हड़ताल पर रहने के कारण किसी भी चिकित्सकों ने रोगी को नहीं इलाज किया, जिससे रोगियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा, नतीजतन रोगियों को मजबूरीवश निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ी़
हसनपुरा संवाददाता के अनुसार : जिले में चिकित्सकों की हड़ताल को लेकर आज गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में चिकित्सकों को नहीं रहने से बिना इलाज कराये रोगियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा़ हसनपुरा निवासी महमद इलियास पंजाब, मुन्ना सहित अन्य रोगियों ने बताया कि चिकित्सकों को हड़ताल पर चले जाने के कारण उन्हें इलाज कराने के लिए घंटों इंतजार करने के बाद बैरंग वापस लौट जाना पड़ा़
रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में नहीं दिखा कार्य बहिष्कार का असर : जिले में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में नहीं दिखा़ स्थित सामान्य रही़ प्रतिदिन की भांति ओपीडी चला, मरीज आये, करीब 200 मरीज भी देखे गये ़इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय साह ने बताया कि जिला में चिकित्सकों की दो दिनों का कार्य बहिष्कार की योजना थी पर मुङो रात में जिला से फोन करके सूचित किया गया कि अभी जिलाधिकारी से वार्ता चल रही है़ अभी बहिष्कार न किया जाये. संभव है कि अगले दिन से यहां भी कार्य का बहिष्कार किया जाय़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें