फोटो 23 कलश यात्रा में शामिल कन्याएं दरौली. प्रखंड की करोम पंचायत में मंगलवार को नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ व श्रीरामजानकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करोम गांव से कलशयात्रा निकाली गयी़ यात्रा में पूजनस्थल से दरौली पंचमंदिरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा पूजन के बाद जल भरा गया़ कलशयात्रा पूजन स्थल से कन्हौली, बवना, बेलाव, बलिया, दोन, कृष्णपाली, मुडा होते हुए हाथी घोड़ा व बैंड बाजा, कीर्तनमंडली के साथ निकाली गयी थी़ जिसमें 1100 कन्याओं सहित हजारों श्रद्घालुओं ने हिस्सा लिया. आचार्य मदन पराशर ने बताया कि यज्ञ में देश के विभिन्न हिस्सों से संत महात्मा भाग ले रहे हैं़ प्रवचन कर्ता अखिलमणि त्रिपाठी उर्फ चुटुकिया बाबा, कंचन द्विवेदी, विजयलक्ष्मी, श्रीकांत मणि तिवारी अपने मुखरबिंदु से भागवत कथा का रसपान करायेंगे. आग लगने से गेहूं के 200 बोझे जल कर राखरघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के ढोढहा दयाछपरा गांव के मध्य खलिहान में आग लगने से गेंहू का करीब 200 बोझा जल कर राख हो गया़ घटना सोमवार की देर रात की है़ आग की खबर मिलते ही किसानो में खलबली मच गयी़ खलिहान पहुंच कर किसान कुछ करते तब तक गेंहू का बोझा राख हो चुका था़ अगलगी के कारण पता नहीं चल सका है़ घटना की सूचना पर सीओ संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली़
BREAKING NEWS
विष्णु महायज्ञ को ले निकाली कलशयात्रा
फोटो 23 कलश यात्रा में शामिल कन्याएं दरौली. प्रखंड की करोम पंचायत में मंगलवार को नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ व श्रीरामजानकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करोम गांव से कलशयात्रा निकाली गयी़ यात्रा में पूजनस्थल से दरौली पंचमंदिरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा पूजन के बाद जल भरा गया़ कलशयात्रा पूजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement