17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम-एसपी ने किया लकड़ीनबीगंज ओपी का उद्घाटन

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के लकड़ीनबीगंज में शनिवार को पुलिस चौकी का उद्घाटन डीएम संजय कुमार व एसपी विकास वर्मन ने किया. अधिकारियों ने लकड़ीनबीगंज पुलिस चौकी को लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया, जिससे अपराध पर अंकुश लग सके . वहीं, पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता […]

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के लकड़ीनबीगंज में शनिवार को पुलिस चौकी का उद्घाटन डीएम संजय कुमार व एसपी विकास वर्मन ने किया. अधिकारियों ने लकड़ीनबीगंज पुलिस चौकी को लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया, जिससे अपराध पर अंकुश लग सके .
वहीं, पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार रखने से ही अपराध पर काबू पाने में सफलता मिलेगी. लोगों की भावनाओं पर पुलिस को विशेष ध्यान रखना होगा. जनता व पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार ही क्राइम कंट्रोल की चाबी है.
इस अवसर पर महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अवकाश कुमार,महाराजगंज के इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, बसंतपुर के थानाध्यक्ष अरविंद पासवान, भगवानपुर के थानाप्रभारी राम एकबाल प्रसाद, जामो के थानाप्रभारी अकबर अली, बीडीओ योगेंद्र पासवान, बसंतपुर के बीडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, बसंतपुर के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, शैलेंद्र यादव, पप्पू सिंह, नबीगंज के प्रमुख जनार्दन प्रसाद, बसंतपुर के प्रमुख ओम प्रकाश सिंह सहित दर्जनों अधिकारी व लोग मौजूद थे.
लकड़ीनबीगंज अस्पताल का होगा कायाकल्प : डीएम
बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : लकड़ीनबीगंज अस्पताल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा कर पीएचसी के रूप में संचालित कराया जायेगा. उक्त बातें डीएम संजय कुमार सिंह ने थाना चौकी के उद्घाटन के दौरान नबीगंज में कहीं.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में संसाधनों की खरीदारी के लिए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के कोष से राशि देने का आग्रह किया जायेगा. राशि उपलब्ध होते ही अस्पताल को संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा.
वहीं, डीएम ने कहा कि बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल बरबाद हुई है. उसका सर्वे कराया जा रहा है. नुकसान के आकड़ों का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी. क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा उपलब्ध होने पर शीघ्र किसानों के बीच वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें