Advertisement
जरा संभल कर, कहीं हादसा न हो जाये
सड़क की स्थिति जजर्र होने से स्थानीय लोग परेशान सीवान : जिले में कई सड़कें बनायी गयीं, इससे नगर ही नहीं सुदूर गांवों में भी रहने भी रहनेवाले लोगों को काफी राहत मिली. लेकिन, सड़क पर खुले नाले लोगों के लिए आज भी परेशानी के सबब बने हैं. नगर में दर्जनों ऐसे सड़क हैं, जिनके […]
सड़क की स्थिति जजर्र होने से स्थानीय लोग परेशान
सीवान : जिले में कई सड़कें बनायी गयीं, इससे नगर ही नहीं सुदूर गांवों में भी रहने भी रहनेवाले लोगों को काफी राहत मिली. लेकिन, सड़क पर खुले नाले लोगों के लिए आज भी परेशानी के सबब बने हैं.
नगर में दर्जनों ऐसे सड़क हैं, जिनके निर्माण के कुछ दिन बाद ही उसमें गड्ढे पड़ गये. सड़कों में गड्ढे पड़ जाने से आये दिन हादसे होते रहते हैं. कभी बाइक सवार, तो कभी साइकिल इन गड्ढों में गिर कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. सड़कों की स्थिति की पड़ताल करने के लिए प्रभात खबर की टीम ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
नयी बस्ती मुहल्ला
स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव के घर के तरफ जानेवाली सड़क पर वर्षो से होल बना है. जिसकी शिकायत लोगों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि व नगरपालिका से भी की, लेकिन इस समस्या से आज तक निजात नहीं मिल सकी.
रामनगर ( बाइपास मार्ग )
आंदर ढाला से आगे बढ़ने पर रामनगर मार्ग पर रेनुआ जानेवाले बाइपास मार्ग के किनारे होल बना हुआ है. शहर के व्यस्ततम सड़क में इसका एक अलग स्थान है. जहां प्रतिदिन लोग दर्जनों की संख्या में नाला में गिर कर घायल हो जाते हैं.
रामनगर मुहल्ला
स्थानीय मुहल्ले में वर्षो से नाला पर इलाके में गड्ढा बना हुआ है. इस समस्या से निजात पाने के लिए मुहल्ले के लोग दर्जनों बार आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन आज तक स्थानीय जन प्रतिनिधि या नगर परिषद के अधिकारी इस समस्या का निदान नहीं कर सके. जिससे मुहल्ले के लोगों में आक्रोश है.
शहर की शुक्ला टोली
शहर के शुक्ला टोली मुहल्ले में भी सड़क बीच में होल बना हुआ है. लोगों ने समस्या के समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से इसकी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़कों पर मौजूद गड्ढे को संज्ञान में लेकर मरम्मत का कार्य जल्द ही कराया जायेगा. जिससे की आवागमन सामान्य रहे.
आर के लाल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement