सीवान : सीवान-मैरवा मुख्य पथ स्थित विजयीपुर मोड़ व मछरिया मोड़ के बीच मंगलवार को टाटा मैजिक व टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सीवान से मैरवा की तरफ जा रही टाटा मैजिक व मैरवा से सीवान आ रहे टेंपो की विजयीपुर मोड़ के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.
टक्कर की आवाज सुन व घायलों की चीख-पुकार सुन कर पुखरेड़ा गांव सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किये तथा घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भेज दिये. इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास है व वह चेक शर्ट पहना हुआ था. घायलों में दरौंदा प्रखंड के आलाउद्दीन खान, सलाउद्दीन खान व शाहजाद खान शामिल हैं, जबकि गुठनी प्रखंड के तेनुआ गांव की पार्वती देवी व जोगियाडीह के संजय पांडेय, मीरगंज के राकेश वर्मा और संथु-’बंथु के बृजलाल व धनंजय यादव बताये जाते हैं.
* आधा दर्जन लोग जख्मी, सदर अस्पताल में हो रहा इलाज
* टाटा मैजिक व टेंपो में हुई भिड़ंत
* विजयीपुर मोड़ व मछरिया मोड़ के समीप हुआ हादसा
* ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल