Advertisement
विद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना की रफ्तार धीमी
ज्यादातर स्कूलों में नहीं हुई है जेआरसी की स्थापना विद्यालय स्तर पर जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना का आदेश 04 मार्च, 2009 को दिया गया था. इस योजना मकसद है कि स्कूली बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक व मानवीय सेवा से भी जुड़ सकें. इससे बच्चों में समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी बोध होगा, […]
ज्यादातर स्कूलों में नहीं हुई है जेआरसी की स्थापना
विद्यालय स्तर पर जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना का आदेश 04 मार्च, 2009 को दिया गया था. इस योजना मकसद है कि स्कूली बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक व मानवीय सेवा से भी जुड़ सकें. इससे बच्चों में समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी बोध होगा, लेकिन जिले विद्यालयों में इसकी स्थापना की रफ्तार काफी धीमी है.
सीवान : विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चे अब पढ़ाई के साथ -साथ सामाजिक सेवा से भी जुड़ गये हैं. जिसके लिए शिक्षा विभाग इस योजना को अंतिम रूप देने में लग गया है. विद्यालय स्तर पर जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना करने का आदेश 04 मार्च, 2009 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पत्र भेज कर दिया था. इस जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना का उद्देश्य विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों को सीधे तौर पर मानवीय सेवा से जोड़ना था.
प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में जिले में संचालित विद्यालयों में इसकी रफ्तार काफी धीमी है. इस जूनियर रेडक्रॉस का अध्यक्ष विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक होंगे और उनके द्वारा नामित शिक्षक जूनियर रेडक्रॉस के काउंसिल के सदस्य होंगे. इसके अधीन एक से अधिक ग्रुप शामिल होंगे. जिले के बच्चे रेडक्रॉस जुड़ कर मानवता की सेवा का कार्य करेंगे.
एक विद्यालय में एक से अधिक होगा ग्रुप : जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना सभी विद्यालयों में होगा. जिसमें एक से अधिक ग्रुप होगा. जिसमें 10 से 100 विद्यार्थी इसकी सदस्यता लेंगे. विद्यालय परिवार पुरजोर कोशिश करेगा कि विद्यालय के अधिकतर छात्र जेआरसी से जुड़ जायें. इस ग्रुप से छात्र जुड़ कर मानवता की सेवा का गुर सीखेंगे. इसमें शामिल बच्चों को साल में पांच रुपये शुल्क देना होगा. इस राशि को शिक्षा विभाग जूनियर रेडक्रॉस पर खर्च करेगा. विभाग ने प्रतिमाह एक रुपया राशि तय किया था. इस जूनियर रेडक्रॉस के स्थापना के संबंध मे जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने बताया कि गत दिवस प्रधानाध्यापकों के साथ होनेवाली बैठक के दौरान इसके प्रगति पर समीक्षा की जायेगी.
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों के लिए इसका स्थापना अनिवार्य होगा. जो विद्यालय ऐसा नहीं करेंगे. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किया जायेगा. वहीं रेडक्रॉस के सचिव डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में जूनियर रेडक्रॉस की स्थापना कम ही स्कूलों में हुआ है. इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से बात की गयी है. जल्द ही कोशिश होगी कि सभी विद्यालयों में इसकी स्थापना करा दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement