वरीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहारहुसैनगंज. थाने के जमालहाता गांव में पिछले 27 मार्च को हुई घटना में स्थानीय थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा द्वारा गांव के कुल 250 निदार्ेष लोगों को झूठे मुकदमा में फंसाये जाने पर जमालहाता गांव के नदीम अहमद उर्फ शिबु, सैयद परवेज हैदर, मकसूद आलम, इश्तेयाक अली, असजद अंसारी, नबी अहमद, अस्दूल्लाह समद, मुन्ना, मोहमद बेलाल अंसारी, हसाबद्दीन सहित सैकड़ों लोगों ने सीवान आरक्षी अधीक्षक, आरक्षी उप-महानिरीक्षक सारण, आरक्षी महानिरीक्षक तिरहुत, आरक्षी महानिरीक्षक पटना व राज्य के मुख्यमंत्री को एक लिखित आवेदन देकर इसकी जांच कर न्याय की गुहार लगायी है़ लोगों ने आवेदन में कहा है कि इस मामले में पुलिस निदार्ेष लोगों को जानबूझ कर झूठे मुकदमा में फंसा रही है. धूमधाम से मना श्रीराम का छठियाररघुनाथपुर. रघुनाथपुर बाजार में श्रीरामदूत सेवा समिति द्वारा श्रीरामजन्मोत्सव के बाद शुक्रवार को धूमधाम से छठियार मनाया गया़ जिसमें रघुनाथपुर गाव सहित अन्य गावों के भी श्रद्घालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. यह आयोजन सार्वजनिक सहयोग से किया गया. ़सहयोग करने में गाव के लोगों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया़ करीब पांच हजार लोगो ने इस आयोजन में प्रसाद ग्रहण किये़़
BREAKING NEWS
निदार्ेष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है पुलिस
वरीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहारहुसैनगंज. थाने के जमालहाता गांव में पिछले 27 मार्च को हुई घटना में स्थानीय थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा द्वारा गांव के कुल 250 निदार्ेष लोगों को झूठे मुकदमा में फंसाये जाने पर जमालहाता गांव के नदीम अहमद उर्फ शिबु, सैयद परवेज हैदर, मकसूद आलम, इश्तेयाक अली, असजद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement