दरौंदा . पटना में चल रहे नियोजित शिक्षकों के आमरण अनशन के समर्थन में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर में हुई़ अध्यक्षता मुन्ना कुमार यादव ने की . बैठक में निर्णय लिया गया कि दरौंदा प्रखंड के सभी शिक्षक आमरण अनशन में भाग लेंगे़ बैठक में मो आरिफ, करुणाकांत तिवारी, दिनेश सिंह, उत्तम पाठक ललन राम, अनिल राम, प्रदीप श्रीवास्तव, वेदप्रकाश शर्मा, अनिल सिंह, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे़बैंड़ बाजे व हाथियों के साथ निकली कलशयात्रागुरुवार से शुरू होगा श्रीराम व श्री शंकर महायज्ञफोटो़ 16 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं. दरौंदा . प्रखंड के बगौरा गांव स्थित बबुआ जी के कोठी के परिसर में होने वाले श्रीराम एवं श्रीशंकर महायज्ञ को लेकर बुधवार को आचार्य जितेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में कलशयात्रा निकाली गयी़ आकर्षक झांकियों सहित बैंड-बाजे व हाथियों के साथ हजारों महिलाएं ने यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए प्रस्थान किया़ कलशयात्रा पुरानी बाजार, नयी बाजार, गढ़ होते हुए बगौरा गांव स्थित मठिया तालाब पर पहुंचा, जहां जलभरी के बाद महिलाएं जयघोष करतीं यज्ञ स्थल पर पहुंची़ वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया़ कलश यात्रा में श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए नयी बाजार व पुरानी बाजार में युवकों द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गयी थी.
BREAKING NEWS
आमरण अनशन के समर्थन का निर्णय
दरौंदा . पटना में चल रहे नियोजित शिक्षकों के आमरण अनशन के समर्थन में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर में हुई़ अध्यक्षता मुन्ना कुमार यादव ने की . बैठक में निर्णय लिया गया कि दरौंदा प्रखंड के सभी शिक्षक आमरण अनशन में भाग लेंगे़ बैठक में मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement