फोटो : 21 आग लगने से समान खाक लकड़ीनबीगंज . प्रखंड क्षेत्र के ख्वासपुर धानुक टोली गांव में बीती रात रविवार को जलती ढिबरी गिरने से झोंपड़ी घर जल कर राख हो गयी. इस घटना में बंधी पांच बकरियों समेत बक्से में रखे नकद 25 हजार रुपये सहित अन्य सामग्री करीब डेढ़ लाख रुपये की जल कर स्वाहा हो गयी. विदित हो कि रात्रि में ख्वासपुर धानुक टोली गांव में सोते वक्त मोहन साह की पत्नी मीरा देवी आशा के झोंपड़ीनुमा घर में जलती ढिबरी अचानक गिर जाने से आग लग गयी. आसपास के ग्रामीणों ने पहुंच कर चापाकल, कुएं के पानी से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक पूरा सामान जल कर स्वाहा हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही सीओ रवींद्र प्रसाद के निर्देश पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी श्रीकांत चौधरी, भाजपा नेता छोटेलाल साह ने सोमवार को जायजा लिया तथा बेघर हुए अग्नि पीडि़ता मीरा देवी को सहायता राशि व अनुदान, खाद्यान्न दिलाने का आश्वासन दिया. पशु चिकित्सक अवधेश नारायण सिंह को शीघ्र जली बकरियों का पोस्टमार्टम करने की सूचना दी. इस संबंध में अग्नि पीडि़ता मीरा देवी ने सोमवार को अंचलाधिकारी एवं बसंतपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गृह निर्माण व सहायता अनुदान दिलाने की मांग की है. तीन सौ किसानों के बीच बंटा मूंग का बीज लकड़ीनबीगंज . बीएओ के दार राय के सख्त निर्देश पर सोमवार को किसान सलाहकारों ने वंचित तीन सौ किसानों के बीच 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर हाइ ब्रिड मूंग बीज अनुशंसित कर अधिकृत खाद्य बीज विक्रेता से प्रत्येक किसानों को चार – चार किलों का पॉकेट वितरित कराया. इस मौके पर किसान सलाहकार तारकेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार, विजय सिंह, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अगलगी में डेढ़ लाख की संपत्ति जली
फोटो : 21 आग लगने से समान खाक लकड़ीनबीगंज . प्रखंड क्षेत्र के ख्वासपुर धानुक टोली गांव में बीती रात रविवार को जलती ढिबरी गिरने से झोंपड़ी घर जल कर राख हो गयी. इस घटना में बंधी पांच बकरियों समेत बक्से में रखे नकद 25 हजार रुपये सहित अन्य सामग्री करीब डेढ़ लाख रुपये की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement