Advertisement
जीरादेई में ट्रेन से कट कर युवक ने दी जान
जीरादेई : शनिवार को सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर जीरादेई स्टेशन के समीप मालगाड़ी के समक्ष कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृत युवक नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रिर चक गांव निवासी हरेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है प्रतिदिन की भांति शनिवार को […]
जीरादेई : शनिवार को सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर जीरादेई स्टेशन के समीप मालगाड़ी के समक्ष कूद कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृत युवक नौतन थाना क्षेत्र के मिश्रिर चक गांव निवासी हरेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जाता है प्रतिदिन की भांति शनिवार को ही वह कोचिंग करने सीवान गया था. युवक को एक लड़की से प्रेम था, जिसके साथ वह शादी करना चाहता था. परंतु घरवाले इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे. इधर, घर से भाग कर शादी के लिए लड़की पर दबाव बना रहा था, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रही थी. इसी बीच सीवान से घर वापसी के क्रम में लड़की से युवक की कहा-सुनी हो गयी.
इसके बाद उसने जीरादेई स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. उसकी मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली, परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मृत युवक का बैग करछुई स्टेशन के समीप लोगों को मिला, जिसमें कुछ नकदी सहित कपड़े थे. लोगों ने बैग को मैरवा थाने को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement