Advertisement
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
सीवान : राम नवमी के पावन पुनीत अवसर पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूरा माहौल जय श्रीराम व हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा. शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मंगल गीत गीते और पुष्प वर्षा करते आगे बढ़ रही […]
सीवान : राम नवमी के पावन पुनीत अवसर पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूरा माहौल जय श्रीराम व हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा. शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मंगल गीत गीते और पुष्प वर्षा करते आगे बढ़ रही थीं.
यात्रा के दौरान वानर सेना सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. छोटे व किशोर बच्चे हनुमान का रूप धारण किये हुए और कौतूहल करते जिधर से गुजरते अनायास ही लोगों का ध्यान उधर खींच जाता. शोभायात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए करीब पांच घंटे भ्रमण करने के बाद पुन: गांधी मैदान पहुंच कर समाप्त हुई.
युवाओं में था उत्साह : इस भव्य जुलूस में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां और करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा में अबीर उड़ाते और पुष्प वर्षा करते युवाओं का उत्साह कुछ ज्यादा ही दिख रहा था. श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान का रूप धरे बच्चे व युवा विभिन्न वाहनों पर सवार थे.
लगातार होती रही पुष्प वर्षा : यात्रा जिस मुहल्ले और गली से होकर गुजरती वहां छतों और सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती. छत पर खड़ी महिलाएं लगातार पुष्प वर्षा कर रही थीं.
बड़ी मसजिद के समीप बना था कैंप : शोभायात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों में प्रमुख बड़ी मसजिद के समीप प्रशासनिक कैंप बनाया गया था, जहां जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस कप्तान विकास वर्मन जुलूस समाप्ति तक जमे रहे. जैसे ही यात्रा थाना रोड़ पहुंची वहां मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी अलर्ट हो गये. डीएम – एसपी, एएसपी, एसडीओ और अन्य अधिकारी शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा आगे बढ़ाने में लगे रहे. इस कैंप में शांति समिति के सदस्य और दोनों समुदायों के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से होता है दुखों का नाश
असांव/: आंदर बाजार की सब्जी मंडी में श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया़ इस मौके पर आचार्य वशिष्ट जी महाराज ने बताया कि सभी दुखों का नाश करने का एकमात्र साधन है श्रीमद्भागवत कथा का पाठ या श्रवण. वहीं रामनवमी के अवसर पर आंदर बाजार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुलूस निकाला गया़ सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस बार भवराजपुर, गायघाट, जयजोर, आदि गांव में लाइसेंस जारी किया गया है.
जुलूस में हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार आंदर बाजार होते हुए दाहा नदी तक गय़े बसंतपुर संवाददाता के अनुसार मुख्यालय में शनिवार को रामनवमी के अवसर पर भव्य रूप से जुलूस व झांकी निकाली गयी. यह आयोजन राम जानकी मंदिर से शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement