सीवान : कचहरी स्टेशन व सीवान जंकशन के बीच दाहा नदी पर बने रेल पुल से गुरुवार को तीन महिलाएं उस समय जान बचाने के लिए पुल से नदी में कूद गयी, जब सामने से ट्रेन नजदीक आ गयी. स्थानीय लोगों ने महिलाओं को पुल से नीचे छलांग लगाते हुए देखा, तो उन्हें तुरंत मदद के लिए पहुंच गये.
दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. महादेवा ओपी थाने के महादेवा निवासी अब्बास अली की पत्नी जमीला खातून ने बताया कि रेल पुल से यूनानी कॉलेज के समीप स्थित करबला जा रही थी. उसने बताया कि जब वह बीच में पहुंची, तो सीवान की ओर से ट्रेन आने लगी.
जान बचाने के लिए सभी महिलाएं रेल पुल से नीचे कूद गयीं. उसने बताया कि मेरे साथ कुछ और महिलाएं भी दाहा नदी में जान बचाने के लिए कूदी थी.