फोटो:- 10 : पुलवा घाट पर अर्घ देतीं छठव्रतीफोटो:11:- अर्घ देतीं छठव्रतीफोटो: 12 छठ घाट पर उमड़ी भीड़फोटो:13:- वृद्ध महिला को अर्घ दिलवाते परिजन.छठ घाट पर अर्घ देने के लिए उमडे़ छठव्रतीनगर पर्षद ने विभिन्न छठ घाटों की करायी सफाईसीवान . लोक आस्था के पवित्र चैती छठ पर्व के अवसर पर बुधवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. शहर के पुलवा घाट, शिव व्रत साह घाट, महादेवा घाट, कंधवारा घाट सहित सभी घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ दिया. चैती छठ को लेकर नगर पर्षद द्वारा शहर के प्राय: सभी छठ घाटों की सफाई करायी गयी थी. कार्तिक मास के छठ की तुलन में चैती छठ करने वाले छठ व्रतियों की संख्या काफी कम होती है. गरमी के मौसम में चैती छठ को करना बड़ा मुश्किल होता है. ऐसी मान्यता है कि लोग छठ मइया से मन्नत मांगते हैं. जब उनकी मन्नत पूरी होती है, तो लोग इस लोक आस्था के पर्व को करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हंै, जो अपनी मन्नत पूरा करने के लिए इस महा पर्व को करते हैं. कुल मिला कर चैती छठ कठिन तपस्या का व्रत माना जाता है. गुरुवार को उगते हुए सूर्य के अर्घ के साथ इस पर्व का समापन होगा. छठ घाटों पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए समाजसेवी लोगों ने प्रकाश की व्यवस्था की थी. पुलवा घाट पर श्री राम जानकी मंदिर निर्माण समिति द्वारा भी घाटों की सफाई कर पानी का छिड़काव किया गया था. सभी घाटों पर पुलिस ने सुरक्षा के भी इंतजाम किये थे.
BREAKING NEWS
छठव्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ
फोटो:- 10 : पुलवा घाट पर अर्घ देतीं छठव्रतीफोटो:11:- अर्घ देतीं छठव्रतीफोटो: 12 छठ घाट पर उमड़ी भीड़फोटो:13:- वृद्ध महिला को अर्घ दिलवाते परिजन.छठ घाट पर अर्घ देने के लिए उमडे़ छठव्रतीनगर पर्षद ने विभिन्न छठ घाटों की करायी सफाईसीवान . लोक आस्था के पवित्र चैती छठ पर्व के अवसर पर बुधवार को छठ व्रतियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement