सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा गांव के समीप सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. युवक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव निवासी शमशुद्दीन अली के पुत्र अरमान अली के रूप में की गयी है. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए कपड़े की तलाशी ली, तो जेब से मिले पुरजे पर माता-पिता और गांव का नाम लिखा हुआ था. पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है.