गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा में गंभीर रूप से आग से झुलसी विवाहिता की शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में मौत हो गयी. विवाहिता के पिता ने अपने दामाद पर डेढ़ लाख रुपये नहीं देने पर उसे जलाने का आरोप लगाया है. इसकी पुलिस जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के दीनानाथ यादव की बेटी बबिता का 16 वर्ष पूर्व विवाह शेखपुरा निवासी जगदीश यादव के साथ हुआ था. कालांतर में इनको तीन पुत्र व एक पुत्री हुए. इसके बाद भी दंपती में आये दिन टकराव होता रहा.शुक्रवार को अचानक बबिता के कमरे से धुआं निकलते देख पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो,बबिता गंभीर रूप से झुलसी थी. घर पर बबिता के चारों बच्चे व पति जगदीश यादव मौजूद थे.उधर, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.हादसे के बाद से तकरीबन पांच घंटे तक बबिता मौके पर ही पड़ी रही.
Advertisement
डेढ़ लाख रुपये नहीं मिले, तो पति ने जला कर मार डाला
गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा में गंभीर रूप से आग से झुलसी विवाहिता की शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में मौत हो गयी. विवाहिता के पिता ने अपने दामाद पर डेढ़ लाख रुपये नहीं देने पर उसे जलाने का आरोप लगाया है. इसकी पुलिस जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर […]
आखिरकार पुलिस के पहुंचने के बाद बबिता को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की तड़के बबिता ने दम तोड़ दिया. नगर थाने को दिये बयान में बबिता के पिता दीनानाथ यादव ने बताया कि पिछले कई माह से बबिता पर उसके पति मायके से डेढ़ लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे.आर्थिक परेशानियों के चलते हमने किसी तरह की मदद देने से इनकार कर दिया था.इसके बाद से बबिता को उसका पति आये दिन प्रताड़ित करता रहा.आखिरकार जला कर बबिता को जगदीश ने मार डाला. पुलिस बयान के आधार पर घटना की जांच कर रही है.गोरेयाकोठी थाने के थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि नगर थाने की पुलिस ने बयान लिया है.आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
पुलिस अंकल, मेरे नाना हमारे पापा को फंसा रहे हैं
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सुबह बबिता का शव पड़ा था.उसके करीब में खड़े मृतका का दो बेटे तथा बेटी रूबी कुमारी भीड़ को निहार रहे थे. ये सब अपनी मां की मौत से अनजान थे. हालांकि अपने पिता जगदीश की चीख सुन कर वे रुक-रुक कर रो पड़ते थे. भीड़ के बीच से ही बबिता के पिता दीनानाथ यादव द्वारा जगदीश पर अपनी बेटी को जला कर मार देने का नगर थाने को दिये जा रहे बयान को सुन बबिता का 10 वर्षीय बेटा धीरज भौंचक रह गया. धीरज चिल्लाते हुए अचानक कहने लगा,पुलिस अंकल मेरे पापा को नाना फंसा रहे हैं. मां ने खुद ही आग लगायी थी. यह सुन कर वहां मौजूद लोग भौंचक रह गये. धीरज इस बात को बार-बार दोहराता रहा. ऐसे में लोगों की जुबान पर बबिता की मौत के कारणों को लेकर परस्पर विरोधी चर्चा शुरू हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement