भगवानपुर हाट . मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा बीडीओ ने लोगों की फरियाद सुनी. कुछ मामलों का मौके पर ही बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने निबटारा कर दिया. सबसे अधिक पेंशन मद का 75 आवेदन आये. साथ ही आवास के छह, असंगठित प्रवासी मजदूरी के तीऩ, कन्या विवाह योजना के पांच व खाद्य सुरक्षा के आवेदन आये. अगलगी में झोंपड़ी सहित बछड़ा जलाभगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के नटुआ गांव में रविवार की रात्रि में फूसनुमा मकान में आग लगने से बछड़े की जल कर मौत हो गयी. प्रभुनाथ सिंह की फूस की पलानी में अचानक आग लगने से उसमें रखे खाट, चौकी, बिछावन सहित कई सामान के बछड़ा भी जल गया. वहीं गाय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सीओ ने अपने कर्मचारी को स्थल पर जांच के लिए भेजा है. मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण भगवानपुर हाट . होने वाले पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को बीआरसी सभा कक्ष में 360 मतदान कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक बीडीओ डॉ. अभय कुमार, बीसीओ रिजवानुल हक, वीपीआरओ सुनील कुमार ने प्रशिक्षण दिया. सि दौरान तकनीकी जानकारी से कर्मियों को अवगत कराया गया. मालूम हो कि तीन प्रखंडों में पैक्स का चुनाव होना है, जिनमें लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज एवं बसंतपुर शामिल हैं.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने लगाया जनता दरबार
भगवानपुर हाट . मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा बीडीओ ने लोगों की फरियाद सुनी. कुछ मामलों का मौके पर ही बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने निबटारा कर दिया. सबसे अधिक पेंशन मद का 75 आवेदन आये. साथ ही आवास के छह, असंगठित प्रवासी मजदूरी के तीऩ, कन्या विवाह योजना के पांच व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement