18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से अलग

सीवान . सोमवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया व बिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. मामला इलाहाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ता को गोली मार कर हत्या करने से संबंधित है. इसको लेकर जिला अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष हरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में […]

सीवान . सोमवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया व बिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा. मामला इलाहाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ता को गोली मार कर हत्या करने से संबंधित है. इसको लेकर जिला अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष हरेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रशासन से अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की गयी. इधर, अधिवक्ता सुदिष्ट मुनि शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर संघ के महासचिव शंभु दत्त शुक्ला, राजू कुमार मिश्र, राजीव कुमार रंजन, हरि शंकर सिंह, नंद लाल प्रसाद, इष्ट देव तिवारी, बसंत प्रसाद, अमरेश कुशवाहा, वीरेंद्र पाठक, जय शंकर सिंह, कमल किशोर सिंह, उदय कुमार सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे. दो बाइकों की चोरीसीवान . सिविल कोर्ट परिसर से अलग-अलग स्थानों से दो मोटर साइकिलों की चोरी चोरों द्वारा कर ली गयी. एक मोटर साइकिल हुसैनगंज थाने के पैगंबरपुर निवासी असगर अली की तथा दूसरी नयी बस्ती महा देवा के सुधीर कुमार की है. टॉर्च से मार कर किया घायलसीवान . आंदर थाना क्षेत्र के भरोली गांव निवासी प्रधान ओझा ने राजीव सिंह, घुरा सिंह व लखन सिंह के खिलाफ टॉर्च से मार कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें