Advertisement
खाई में पलटी जीप चालक की मौत
हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ पर एमएच नगर थाने के जलालपुर गांव के अर्धनिर्मित पुल के डायवर्सन के समीप शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक कमांडर जीप के पलट जाने से घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गयी़ मृत चालक की शिनाख्त हुसैनगंज थाने के हथौड़ा गांव निवासी […]
हसनपुरा : सिसवन-सीवान मुख्य पथ पर एमएच नगर थाने के जलालपुर गांव के अर्धनिर्मित पुल के डायवर्सन के समीप शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक कमांडर जीप के पलट जाने से घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गयी़ मृत चालक की शिनाख्त हुसैनगंज थाने के हथौड़ा गांव निवासी स्वर्गीय रामपति महतो के 45 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारि उर्फ निरहुआ के रूप में की गयी़
वह सीवान से सवारी लेकर चैनपुर गया था तथा सवारी छोड ़कर अपने घर लौट रहा था़ तभी उक्त पुल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने ओर दुर्घटनाग्रस्त होकर जीप खाई में पलट गयी, जिससे घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गयी़
घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के दो पुत्रियां और एक पुत्र है. घर में सिर्फ एक बूढ़ी मां और तीन बच्चे हैं़ उसकी प्त्नी की मौत पहले ही हो चुकी है.घर में एकमात्र निरहुआ था, जो वाहन चला कर घर का खर्चा चलाता था़ निरहुआ की मौत की खबर जैसे ही हथौड़ी गांव में पहुंची, मातमी सन्नाटा पसर गया़
अब कैसे होगी बेटी की शादी : मृत चालक त्रिपुरारि उर्फ निरहुआ की बड़ी बेटी उषा की शादी आगामी मई माह में सिसवन में होनी थी, लेकिन उसकी मौत के बाद उषा का सपना का भी दफन हो गया़ अब उसको चिंता सताये जा रही है, मां तो पहले ही साथ छोड ़कर चल बसी. अब पिता का भी साथ छूट गया.
घटना के बाद उषा की छोटी बहन 15 वर्षीय पूजा कुमारी और 12 वर्षीय एकलौते भाई व और बूढ़ी दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है़ उधर हसनपुरा स्टैड के वाहन चालकों को त्रिपुरारि की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही मिली, उनमें शोक की लहर दौड़ गयी, कुछेक घंटों के लिए वाहन परिचालन ठप कर चालक राजकुमार के नेतृत्व सभी वाहन चालक स्थानीय थाने पहुंचे और दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement