सीवान. पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें 12 अप्रैल को होने वाले द्वितीय वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर संयोजक रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, स्वागत अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, स्वागत मंत्री जनार्दन द्विवेदी व कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव को बनाया गया. कार्यशाला में दी गयी जानकारी सीवान. नगर के टाउन हॉल में महिला सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के समापन पर हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन रेडक्रॉस के सचिव डॉ. अनिल कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा व मनोज मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. कार्यशाला के पूर्व जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर शारदा देवी, सीमा देवी, देवंती देवी, प्रभावती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. निधन पर जताया शोक सीवान. युवा संघर्ष मोरचा संयोजक सह नगर पार्षद सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकु ने मो. कासिम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दाह संस्कार के लिए परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये सहायता राशि दी गयी. जयंती पर याद किये गये कांशी रामसीवान. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम की 81 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रो. गणेश राम, विजयमल यादव, दहाड़ी प्रसाद पटेल, शंकर प्रसाद यादव, राजेंद्र आनंद, बसंती देवी, जगदीश राम, कमलेश राम, छोटेलाल राम, बालेश्वर राम उपस्थित थे.
स्वागत समिति का हुआ गठन
सीवान. पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें 12 अप्रैल को होने वाले द्वितीय वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर संयोजक रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, स्वागत अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, स्वागत मंत्री जनार्दन द्विवेदी व कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव को बनाया गया. कार्यशाला में दी गयी जानकारी सीवान. नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement