बंसतपुर : ब्रिटिश काल से विख्यात खेढ़वां माई का स्थान आज भी श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है. शुक्रवार को माई का धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया.
इस मेले में अनुमंडल क्षेत्र के अलावा छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोपालगंज व मोतिहारी सहित अन्य जिलों के भी श्रद्धालु आते है. भगवानपुर, मछगरा, चौरौली, जुनेदपुर, विहूना तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
बता दें कि खेढ़वा माई के स्थान पर प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. गंगादास उर्फ साहब जी के अनुसार माई की अनुभूति आज भी यहां साधक प्राप्त करते हैं. देवी मां सबकी मनोकामना को पूर्ण करती है. मेले में मौत कुआं, झूला, थियेटर आदि लोगों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हैं.