25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समता साथी संगम का प्रथम अधिवेशन 22 को

रघुनाथपुर . प्रखंड के पंजवार गांव स्थित कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में आगामी 22 मार्च को 1974 के जयप्रकाश आंदोलन में सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित समता साथी संगम का प्रथम अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा,जो भारतीय लोकतंत्र में न्याय, स्वतंत्रता व समता के सिद्घांतों पर केंद्रित होगा़ अधिवेशन में महात्मा […]

रघुनाथपुर . प्रखंड के पंजवार गांव स्थित कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में आगामी 22 मार्च को 1974 के जयप्रकाश आंदोलन में सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित समता साथी संगम का प्रथम अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा,जो भारतीय लोकतंत्र में न्याय, स्वतंत्रता व समता के सिद्घांतों पर केंद्रित होगा़ अधिवेशन में महात्मा गांधी, डॉ भीमराव आंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, किशन पाटनायक जैसे समाजवादी चिंतकों के विचारों पर मंथन होगा. कार्यक्रम का समापन राम मनोहर लोहिया के जन्म दिन 23 मार्च को किया जायेगा़ समाजसेवी सह कार्यक्रम के संयोजक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि अधिवेशन में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, नगालैंड, हरियाणा, ओडि़शा सहित अन्य प्रांतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता योगेंद्र यादव, प्रो आनंद कुमार, सोमनाथ त्रिपाठी, लिंगराज, शिवजी सिंह, शिवपूजन सिंह सहित अन्य लोग भी हिस्सा लेंगे.अपहृता बरामदरघुनाथपुर . करीब एक पखवारा पहले थाना क्षेत्र के टारी बाजार के लक्ष्मण चौधरी की अपहृत पुत्री को स्थानीय पुलिस ने सीवान टाउन से बरामद कर लिया उसे मेडिकल जांच व पूछताछ के लिए सीवान भेज दिया गया. उक्त जानकारी थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें