21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ से होती है पर्यावरण की शुद्धि : सितार बाबा

फोटो. 05 मघरी में प्रवचन करते संत, 06 उपस्थ्ति भक्तगण.अध्यात्म से बढ़ता है आत्म बलबसंतपुर/महाराजगंज. अनुमंडल क्षेत्र के मघरी गांव में श्रीरामजानकी प्राणप्रतिष्ठा व विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर यूपी के बलिया से आये सितार बाबा उर्फ करतलिया बाबा ने कहा कि धन्य हैं यज्ञकर्ता, जिन्होंने मेरे […]

फोटो. 05 मघरी में प्रवचन करते संत, 06 उपस्थ्ति भक्तगण.अध्यात्म से बढ़ता है आत्म बलबसंतपुर/महाराजगंज. अनुमंडल क्षेत्र के मघरी गांव में श्रीरामजानकी प्राणप्रतिष्ठा व विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर यूपी के बलिया से आये सितार बाबा उर्फ करतलिया बाबा ने कहा कि धन्य हैं यज्ञकर्ता, जिन्होंने मेरे जैसे नर को यज्ञ में आये श्रद्धालु श्रोता जैसे नारायण से भेंट करा दी. उन्होंने कहा कि ईश्वर द्वारा बनायी गयी प्रकृति का सुख अनमोल है, जिसे भगवान ने सभी को मुफ्त में प्रयोग करने का अधिकार दिया है. पर्यावरण मानव जीवन को चलाने के लिए अति आवश्यक है. सभी को पता है कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. सितार बाबा ने कहा गंदे विचार को त्याग कर सत्य विचार की गंगा में डुबकी लगाने से भगवान भला करते हैं. अध्यात्म में विश्वास करनेवाले हर मनुष्य का आत्म बल बढ़ता है. सच्चे व सरल हृदय में ही भगवान बसते हैं. बाबा ने श्रोताओं को जीवन में कभी भी क्रोध, लोभ, नशा आदि दुर्गुणों को नहीं अपनाने को कहा. अहंकार खुद अहंकारकर्ता को नष्ट करता है. इसलिए मनुष्य को हमेशा सद्गुणों को अपनाना चाहिए. प्रवचन के बीच-बीच में बाबा द्वारा गाये गीतों का गायन मंडली द्वारा किया जाता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें