सीवान : नगर थाना क्षेत्र के मोतीघाट पर पुस्तैनी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. एक पक्ष का आरोप था कि दखल करने पर आक्रोशित दूसरे पक्ष ने प्रथम पक्ष की एक महिला पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की.
उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले को शांत कराया. बताते हैं कि रामाजी शर्मा के पुत्र श्रीकांत शर्मा और जगत नारायण के पुत्र गंधर्व आनंद उर्फ बंटी के बीच पुस्तैनी जमीन पर दखल–कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
गुरुवार को यह विवाद गहरा गया. श्रीकांत शर्मा की पत्नी रीता देवी का आरोप था दूसरे पक्ष की कुछ महिलाओं ने उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया और उसे जलाने की कोशिश की. वहीं दूसरे पक्ष के गंधर्व आनंद ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.
उसने कहा कि जमीन पर 20-25 सालों से उनका कब्जा है. गंधर्व आनंद की मानें तो प्रथम पक्ष के पास जमीन पर दखल–कब्जा करने के लिए कोई कागजी प्रमाण नहीं है. पुलिस दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद मामलों की जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.