13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ का सात क्विंटल अनाज बरामद

सीवान: गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई पनिसरा टोला गांव में मंतोष यादव के घर से एफसीआइ का सात क्विंटल चावल सहित दस खाली बोरा एमओ ने बरामद किया है. इस मामले में थाने में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राधाकृष्ण मिश्र ने सूचना मिलने […]

सीवान: गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई पनिसरा टोला गांव में मंतोष यादव के घर से एफसीआइ का सात क्विंटल चावल सहित दस खाली बोरा एमओ ने बरामद किया है. इस मामले में थाने में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राधाकृष्ण मिश्र ने सूचना मिलने पर सिसई पनिसरा टोला के मंतोष यादव के घर में पुलिस के मदद से छापेमारी की. इस दौरान मौके से 14 बोरे में रखे सात कुंतल चावल बरामद किया गया. मारपीट को दो पक्षों पर मुकदमासीवान:सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.जिसमें एक पक्ष के रामाश्रय यादव व दूसरे पक्ष के प्रेम सिंह,वीरेंद्र सिंह घायल हैं. इसमें प्रेम सिंह,श्रीराम सिंह,अमर सिंह,विकास सिंह व वीरेंद्र सिंह तथा दूसरे पक्ष के बुआ यादव,विमलेश यादव तथा रामाश्रय यादव शामिल है.एक पक्ष के गेहूं का फसल काटने पर यह विवाद हुआ.मारपीट में दो पर प्राथमिकीसीवान: हुसेनगंज थाना क्षेत्र के विंदवल रसुलपुर गांव में मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है.गांव के रामदयाल चौधरी के आवेदन पर छठ्ठु चौधरी व धनंजय चौधरी को आरोपित बनाया गया है. घर में जबरन घुसने पर हुए विवाद के बाद यह मारपीट हुई.मोटरसाइकिल की चोरीसीवान:नौतन थाना क्षेत्र के खाप बनकट टोला रामनगर निवासी सदानंद चौधरी के दरवाजे के सामने खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल,ट्रैक्टर के लोहे की पट्टी, तीरपाल व अन्य सामान चोरी हो गये. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें