दरौंदा : थाना क्षेत्र के बालबंगरा टोला रगड़जगंज गांव में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालबंगरा टोला रंगड़गंज निवासी राम बहादुर महतो की पुत्री इंदु कुमारी का गांव के ही छह लोगों ने शौच जाने के क्रम में पांच जुलाई को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया.
अपहृता के पिता ने कोर्ट परिवाद संख्या 1749 के तहत दरौंदा थाना कांड संख्या 154/13 के तहत गांव के ही चुनचुन कुमार, पिता चंद्रिका महतो, चंदन कुमार, संजय महतो, निरंजन कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष रामज्ञा राय ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.