Advertisement
सीओ पर छेड़खानी की एफआइआर दर्ज
बसंतपुर : थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के स्व महेश शुक्ला के पुत्र रामदयाल शुक्ला ने लकड़ीनबीगंज के सीओ समेत पांच लोगों पर पत्नी के साथ छेड़खानी करने का परिवाद सीवान न्यायालय में दर्ज कराया था. न्यायालय के आदेश पर बसंतपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में श्री शुक्ला ने आरोप […]
बसंतपुर : थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के स्व महेश शुक्ला के पुत्र रामदयाल शुक्ला ने लकड़ीनबीगंज के सीओ समेत पांच लोगों पर पत्नी के साथ छेड़खानी करने का परिवाद सीवान न्यायालय में दर्ज कराया था. न्यायालय के आदेश पर बसंतपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
आवेदन में श्री शुक्ला ने आरोप लगाया है कि 20 अगस्त को लकड़ीनबीगंज के सीओ, राजस्व कर्मी विजय कुमार व गांव के ध्रुवनाथ शुक्ला व मृत्युंजय शुक्ला व उज्जैना गांव के अनु पांडेय उनके जमीन पर दूसरे के कब्जा दिला रहे थे. रोकने पर उपरोक्त सभी ने मारपीट किया.
बचाने आयी महिला से भी सीओ द्वारा र्दुव्यवहार किया गया. वहीं, लकड़ीनबीगंज अंचल के सीओ रवींद्र प्रसाद का कहना था कि मामला मन गढ़ंत है. वहीं बसंतपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट क आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement