सीवान: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बैस के बारी निवासी सत्यनारायण बीन की पत्नी ने अपने ही गांव के मंटू पटेल व नरहन गांव के हरेराम बीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थाना कांड संख्या 26/15 के तहत अपने बयान में कहा है कि रात के बारह बजे हरेराम बीन की नाबालिग पुत्री भाग कर मेरे घर आयी और बतायी की मैं एक लड़के के साथ प्रेम करती हूं . मेरे पिता मेरी हत्या करना चाहते हैं. इस आशय की जानकारी माले के जिला सचिव सोहिला गुप्ता को दी. इस पर उन्होंने लड़की को सीवान लाने को कहा. मैं लड़की को सीवान ला रही थी की रास्ते में दुधरा मोड़ के पास दोनों नामजद आरोपियों ने जान मारने के लिए अपहरण कर लिया. मुझे मारपीट कर गाड़ी से फेंक दिया. अपहरण की प्राथमिकी दर्जसीवान: गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिक पुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा है कि विगत 19 जनवरी को मेरे बड़े भाई पंकज कुमार सिंह लापता हो गये. उनके गुमशदगी की सूचना थाने में दर्ज करायी थी. नौ फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे मोबाइल पर फोन किया कि आपका भाई सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना के मलांग गांव में जख्मी हालत में है. इलाज के लिए पैसा भेज दीजिए . उसके द्वारा दिये गये बैंक खाता पर मेरे भाई ने पांच हजार पांच सौ रुपये भेज दिये. पुन: मोबाइल पर बात करने पर उस अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल बंद आ रहा है.
BREAKING NEWS
हत्या की नीयत से पिता ने किया पुत्री का अपहरण
सीवान: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बैस के बारी निवासी सत्यनारायण बीन की पत्नी ने अपने ही गांव के मंटू पटेल व नरहन गांव के हरेराम बीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थाना कांड संख्या 26/15 के तहत अपने बयान में कहा है कि रात के बारह बजे हरेराम बीन की नाबालिग पुत्री भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement