18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल राशि नहीं मिलने पर छात्रों का हंगामा

आक्रोश. छात्रों ने जान बूझ कर राशि नहीं देने का लगाया आरोपफोटो- 10 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चेजेपी चौक पर मची रही अफरा-तफरीइंट्रोइसलामिया हाइस्कूल के छात्रों ने साइकिल की राशि नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे की वजह से जेपी चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. इससे कुछ देर की लिए […]

आक्रोश. छात्रों ने जान बूझ कर राशि नहीं देने का लगाया आरोपफोटो- 10 सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चेजेपी चौक पर मची रही अफरा-तफरीइंट्रोइसलामिया हाइस्कूल के छात्रों ने साइकिल की राशि नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे की वजह से जेपी चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. इससे कुछ देर की लिए सड़क पर जाम लग गया.सीवान: साइकिल राशि नहीं मिलने से नाराज इसलामिया हाइस्कूल के छात्रों ने जेपी चौक पर जम कर हंगामा काटा. जिसके कारण आधा घंटा से अधिक समय तक जेपी चौक पर अफरा – तफरी की स्थिति रही. सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व डीपीओ ने समझा बुझा कर छात्रों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही राशि भुगतान करा दी जायेगी . आश्वासन मिलने के बाद छात्र शांत हुए और जाम समाप्त हुआ. छात्रों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन जान बूझ कर राशि का भुगतान नहीं कर रहा है. इसके लिए प्रबंधन सिर्फ समय दे रहा है. मंगलवार की सुबह जब साइकिल राशि की आस में छात्र स्कूल पहुंचे तो आज फिर राशि नहीं मिलने की सूचना पर वे आक्रोशित हो गये. 100 से अधिक की संख्या में निकल पड़े और जेपी चौक पहुंच कर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. साइकिल राशि नहीं मिलने के कारण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अख्तर अली ने बताया कि विभाग द्वारा 343 छात्रों के विरुद्ध 278 का हीं राशि प्राप्त हुआ है उसका भुगतान किया जा चुका है. 115 छात्रों के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए काफी पहले ही डीइओ कार्यालय पर लिखा गया है. राशि प्राप्त होते ही छात्रों में वितरित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें