रघुनाथपुर : स्थानीय बाजार में उर्दू मकतब के समीप रविवार को देर रात एक पिकअप वैन पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गय़े घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के देवपुर निवासी रमेश पांडेय के घर तिलक समारोह से खाना बना कर एक पिकअप वैन से सभी वापस लौट रहे थ़े
सिसवन गुठनी मुख्य पथ पर रघुनाथपुर बाजार के उर्दू मकतब से समीप वाहन चालक के नियंत्रण खो जाने से पिकअप पलट गयी़ इसमें एक मजदूर शत्रुघA बीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया़. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया़ घायलों में आदमपुर निवासी जितेंद्र बीन, राजु बीन, सुभाष पटेल, तारकेश्वर पटेल व राजपुर निवासी श्रीराम चौबे व मनोरंजन सिंह के नाम शामिल हैं.
उधर सुभाष पटेल की हालत नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है़ शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है़ घटना के बाद चालक फरार हो गया़