18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं कार्य निवृत्त नहीं

फोटो- 7- प्रधानाध्यापक को अंग वस्त्र प्रदान करते अभिभावक. बड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देवेंद्र उपाध्याय का विदाई सह सम्मान समारोह शनिवार को संरक्षक राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक ललन झा ने कहा कि वे सेवानिवृत्त […]

फोटो- 7- प्रधानाध्यापक को अंग वस्त्र प्रदान करते अभिभावक. बड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री नाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देवेंद्र उपाध्याय का विदाई सह सम्मान समारोह शनिवार को संरक्षक राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक ललन झा ने कहा कि वे सेवानिवृत्त हुए हैं कार्य से निवृत्त नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के विकास में इनके अनुभवों की सेवा ली जाती रहेगी. बाल शिक्षा समिति के सचिव तारकेश्वर शर्मा ने कहा कि श्री उपाध्याय ने अपने कार्य काल में आचार्यों के साथ ही समिति सदस्यों का भी मार्ग दर्शन किया है. उपसचिव सह मुखिया बाबू लाल प्रसाद ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के आचार्यों की बड़ी विशेषता समय निष्ठा रही है. मौके पर बच्चों के अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया. इस अवसर पर बृजकिशोर सिंह, प्रधानाचार्य वीरेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, देवनाथ सिंह, लाल बाबू , संजय गिरि, अभिषेक सिंह, मुन्ना सिंह, हरेंद्र मिश्र, धु्रव साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें