Advertisement
रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा खाड़ी देश
सीवान : अब सीवान के युवाओं को रोजगार के लिए खाड़ी देशों व अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए सीवान में ही उन्हें रोजगार मुहैया कराया जायेगी. सूबे की सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. उक्त बातें जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कही. उन्होंने कहा कि […]
सीवान : अब सीवान के युवाओं को रोजगार के लिए खाड़ी देशों व अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए सीवान में ही उन्हें रोजगार मुहैया कराया जायेगी. सूबे की सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. उक्त बातें जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कही.
उन्होंने कहा कि सीवान के ख्वाजा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड व आजाद शां मिल्स प्राइवेट लिमिटेड मोहदीनपुर नगर के बंद पड़े उद्योगों को चालू करा कर युवाओं को रोजगार देगा. जिसमें कई विदेशी संस्थाएं सहयोग करेंगी. उन्होंने कहा की सूबे की सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग विभाग के माध्यम से मदद कर रही है. इसमें जिले के 18 से 35 वर्ष के लोगों को नौकरी दी जायेगी. इस मौके पर जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी ने कहा कि जो प्रयास जिले के युवाओं के लिए हो रहा है. वह सराहनीय कदम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement