सीवान.पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुड़े तेजाब हत्याकांड के मामले में मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को सुनवाई होगी. घटना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों में से एक वारदात के समय मोबाइल पर हुई बातचीत की कॉल डिटेल पर भी सुनवाई होने की उम्मीद है.
न्यायालय ने पूर्व में ही कॉल डिटेल सहित बीएसएनएल के डीइटी को स्वयं उपस्थित होने का आदेश दिया है. विशेष न्यायाधीश व चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव की अदालत में दोहरे अपहरण हत्याकांड की सुनवाई चल रही है. सत्र वाद संख्या 158/10 में आरोपित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जेल में बंद हैं.
मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह के आवेदन पर घटना के समय पूर्व सांसद के साथ राजीव रोशन से बातचीत तथा अपहरण में फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग से संबंधित मोबाइल पर हुई बातचीत की कॉल डिटेल बीएसएनएल से मांगी थी. कोर्ट में सुनवाई की दो तिथियों पर रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए बीएसएनएल के डीइटी को खुद कॉल डिटेल सहित उपस्थित होने का आदेश दिया है. बताया जाता है कि कोर्ट के सख्त आदेश के बाद बीएसएनएल ने बंद कोई लिफाफा कोर्ट में बुधवार को दाखिल किया, जिसे सुनवाई के दौरान खोला जायेगा. तेजाब हत्याकांड में बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड निवासी चंदा बाबू के दो बेटों की अपहरण कर हत्या कर लाश गायब कर दी थी.