सीवान : सीवान के बहुचर्चित श्रीराम रूरल वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी ने चिकित्सा के क्षेत्र के बाद स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाते हुए सीवान ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में धूम मचा रखी है. भारत सेवक समाज के अथोराइज्ड ट्रेनिंग सेंटर के रूप में इस सोसाइटी ने श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नाम से एक मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना सीवान में की है.
यहां एडमिशन लेने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि सीवान जिला मुख्यालय में ही इस सोसाइटी के तत्वावधान में श्रीराम एमआरआइ स्केन सेंटर संचालित है. जहां से प्रत्येक दिन हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है.
श्रीराम एमआरआइ स्केन सेंटर के निदेशक डॉ नवल किशोर पांडेय ने बताया कि अब श्रीराम रूरल वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में ही श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नाम से नगर के फत्तेपुर बाइपास रोड में ट्रेनिंग सेंटर खोल कर स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वालों छात्रों को ट्रेनिंग देने की योजना प्रारंभ की गयी है. यहां से पारा मेडिकल कोर्स में शामिल विविध प्रकार के कोर्स जैसे पीजी डिप्लोमा इन अल्ट्रा सोनोग्राफी, हर्बल साइंस, नेचूरोपैथी, एमएससी माइक्रोबाइओलॉजी, एमएससी योगा एंड नेचूरोपैथी, बीएससी बाइओ टेक्नोलॉजी, बीएसएसी मेडिकल लैब टेक्निशियन, बीएससी मेडिकल रेडियो इमेंजिंग टेक्नॉलाजी, बीएससी पेशेंट केयर जैसे नाना प्रकार के कोर्स कराने की सुविधाएं मुहैया करायी गयी है.
इसके अतिरिक्त विविध प्रकार के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री एवं मास्टर कोर्स भी छात्रों को कराये जाते हैं. निदेशक डॉ नवल किशोर पांडेय ने बताया कि श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नामक संस्था से एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा और बी फार्मा आदि जैसे महत्वपूर्ण कोर्स भी छात्रों को कराये जाते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9934402822 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.