सीओ से लेकर आयुक्त तक को दिया जा चुका हैं आवेदनसीवान . हुसैनगंज प्रखंड स्थित मड़कन पंचायत में गैर मजरूआ जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने के खिलाफ प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है, जबकि इस संबंध में मुखिया द्वारा सीओ, जिला पदाधिकारी व आयुक्त को आवेदन भी दिया गया है. आयुक्त सारण प्रमंडल को दिये आवेदन में मुखिया राजेश पांडे ने उल्लेख किया है कि पंचायत राज मड़कन स्थित तौजी नं. 5278, खाता नं. 177, सर्वे नं. 913 रकबा 11 कट्ठा 11 धुर जमीन, जो खतियान में गैर मजरूआ आम रास्ता है, पर गांव के ही एक पक्ष के लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. जबकि इस जमीन पर सड़क निर्माण व राजीव गांधी सेवा केंद्र खेलने हेतु स्थानीय सीओ द्वारा जांच के बाद ज्ञापांक 391/14 एवं 1134/14 के द्वारा अनाधिपति पत्र निर्गत किया जा चुका हैं. इधर इस संबंध में मुखिया द्वारा जिला पदाधिकारी को 8 दिसंबर, 2014 व 16 जनवरी, 2015 को भी आवेदन दिया गया है. इतना ही नहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना को दिये आवेदन के आलोक में सरकार के उपसचिव के निर्देश पर दुबारा अनाधिपति पत्र मुखिया को भेजा गया था. मुखिया ने स्थानीय सीओ पर आरोप लगाया है कि बार- बार आग्रह के बावजूद इनके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे सड़क निर्माण में विलंब हो रहा रहा हैं. इस संबंध में सीओ सुनील कुमार लाल दास ने बताया कि अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ जल्द ही नोटिस जारी किया जायेगा. जमीन खाली नहीं करने क ी स्थिति में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अतिक्रमण के विरुद्ध नहीं हो रही कार्रवाई
सीओ से लेकर आयुक्त तक को दिया जा चुका हैं आवेदनसीवान . हुसैनगंज प्रखंड स्थित मड़कन पंचायत में गैर मजरूआ जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने के खिलाफ प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है, जबकि इस संबंध में मुखिया द्वारा सीओ, जिला पदाधिकारी व आयुक्त को आवेदन भी दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement