सीवान . जिले के बड़हरिया प्रखंड के खोडीपाकड़ गांव के उमाकांत सिंह ने जिलाधिकारी व ग्रामीण पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर उनकी निजी जमीन में प्रस्तावित पक्की सड़क के निर्माण को रोकने की गुहार लगायी है.
आवेदन में कहा गया है कि उक्त जमीन ब्रिटिश हुकूमत के समय से ही उनकी है. उनकी निजी जमीन पर जान बूझ कर सांसद निधि से पक्की सड़क बनवाने का प्रस्ताव दिया गया है. सड़क का शिलान्यास योगापुर कोठी पूरब टोला के नाम से किया गया है, जबकि इस नाम का कोई कसबा ही नहीं है. आवेदन में पैमाइस करा कर व उचित छानबीन कर ही सड़क निर्माण कराने का आग्रह करते हुए उनकी जमीन को इससे मुक्त रखने की अपील की है.