जामो . जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण तीन साल से बिजली नहीं है. गांव वालों ने इसको बदलने के लिए पहले बिजली विभाग को लिखित सूचना दी, फिर जन प्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन परिणाम शून्य निकलने पर डीएम सीवान को लिखित सूचना दी गयी. फिर जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुहार लगायी.
इतना सब कुछ करने के बाद भी तीन हजार की आबादी वाले इस गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जी रहे हैं. गांव के सत्येंद्र कुमार कहते हैं कि बिजली आये चाहे नहीं आये, लेकिन बिजली का बिल समय से आ जाता है. धर्मनाथ साह का बिजली का बिल 11 हजार तो प्रमोद साह का बिल आठ हजार तो बांके शर्मा का बिल नौ हजार का आया है. इस तरह गांव में बिजली का बिल आने से गांव वालों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.